











खाजूवाला, 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल घड़साना सत राना में 74 वां स्वतंत्रता दिवस सीमा प्रहरियो एवम स्थानीय लोगों के साथ कोरोना महामारी के दिशानिर्देशो की पालना को घ्यान में रखते हुए बड़े ही घूमघाम एवं हर्सोल्लास से मनाया गया कार्येवाहक कमांडेंट बाबूलाल ने सीमा चौकियों पर ध्वजारोहण किया और अपने उदबोधन में कहा कि 15 अगस्त का दिन पूरे भारत मे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन भारत को 200 सालों के ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी जो हमे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को याद दिलाता है इस अवसर पर सभी सीमा चौकियों व वाहिनी मुख्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
सीमा चौकी 127 वी वाहिनी व वाहिनी मुख्यालय में बड़े खाने का आयोजन किया गया। वाहिनी मुख्यालय में ध्वजारोहण डॉ सुशील चोटिया (खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) डॉ संदीप पचार (प्रधान चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घड़साना) के द्वारा किया गया इन दोनों डॉक्टरों ने अपने प्राणों की प्रवाह ना करते हुए दिन रात इस कोरोना महामारी जनता की सेवा में अनवरत लगे रहे सीमा सुरक्षा बल दोनों डॉक्टरों को कोरोना वारियर के रूप में समानित किया इस अवसर पर (दीपक कुमार, गजेंद्र सिंह, संजय सिंह उप कमाण्डेंट) एस एम अरविंद सिंह, इंस्पेक्टर जी ब्रांच तारा चंद यादव, वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान व वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

 
 