rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को आई रिपोर्ट में 14 पॉजीटिव केस आए हैं। जिसमें 3 पुलिसकर्मी, एक स्वास्थ्य कर्मी, एक मरुधरा ग्रामीण बैंक का कर्मचारी सहित अलग-अलग स्थानों से 14 पॉजीटिव केस आए हैं।
चिकित्सा प्रभारी अमरचन्द बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि खाजूवाला कस्बें में कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है ऐसे में गुरुवार को आई रिपोर्ट में खाजू्वाला पुलिस थाने के 3 पुलिसकर्मी व एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कंप्यूटर ऑपरेटर ओर ऑपरेटर के परिवार के सदस्य व मरुधरा ग्रामीण बैंक से एक कर्मचारी सहित कुल 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। चिकित्सक पुनाराम रोझ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पॉजिटिव ओर पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ऐसे में खाजूवाला पुलिस थाना के समस्त पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की गई। वही खाजू्वाला पुलिस थाने में अब तक 8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव आ चुके हैं ये सब पुलिसकर्मी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के बाद संक्रमित होने लगे हैं।