rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति में हुए पंचायती राज चुनाव में उड़ी सोशल डिस्टेंस व कोरोना गाइडलाइन की धज्जियों का असर अब देखने को मिलने लगा। खाजूवाला में शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एक साथ 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमरचन्द बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी में ली गयी सेम्पलिंग की रिपोर्ट में शनिवार को चार पुलिसकर्मी, जल संसाधन विभाग से एक कर्मचारी सहित आसपास के क्षेत्र के 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने वाले लोगों के घरो मे पहुचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई व सभी को हॉम आइसोलेशन किया गया। शनिवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्राम पंचायत 17 केवाईडी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंवर के द्वारा अपने ट्रैक्टर से खाजूवाला के सभी राजकीय कार्यालयों को सेनेट्राइज करवाया गया। समाजसेवी कमलेश विश्नोई व हनीफ नागोरी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय सहित अनेक राजकीय कार्यालयों में हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव किया गया।