हाइवे पर 3 वाहनों की जोरदार टक्कर, पैर पिचक कर कार के अंदर ही फंस गए, 2 की दर्दनाक मौत


rkhabarrkhabar

हाइवे पर 3 वाहनों की जोरदार टक्कर, पैर पिचक कर कार के अंदर ही फंस गए, 2 की दर्दनाक मौत

सीकर। सीकर-सालासर हाईवे पर गनेड़ी गांव के पास दो कार और एक बाइक की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई वहीं पांच जने घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि एक कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह यादव, तहसीलदार अविनाश, थानाधिकारी रामकिशन यादव मौके पर पहुंच गए। क्षतिग्रस्त वाहनों में घायल लोग बुरी तरह से फंस थेे। जेसीबी की मदद से घायलों को वाहनों से निकाला गया।

थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि कांकरोली के होजाड़ा निवासी शिवकुमार सोनी परिवार के साथ खाटूश्याम व सालासर दर्शनों के लिए आए थे। खाटू दर्शन के बाद परिवार कार से सालासर जा रहे थे। गनेड़ी गांव से निकलते ही सामने से आ रही एक गुजरात नंबर की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद शिवकुमार की गाड़ी से जा भिड़ी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई।