बीकानेर, ट्रक और बोलेरो गाड़ी की आपस में भिड़त होने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा लुणकनसर के पास हुआ। ट्रक में नींबू भरे हुए थे।
गाड़ी में सवार लोग एक लड़की को भगाकर श्रीगंगानगर के घूमड़वाली एरिया से बीकानेर लेकर आ रहे थे। जो कि बीच रास्ते में गाड़ी ट्रक से टकरा गई और चार जनों की मौत रोड पर व जिस लड़की को भगा कर ले थे उस लड़की की मौत नींबू की पेटियों के नीचे दबने से हो गई। मरने वालों में से 3 पुरुष और दो महिलाएं शामिल थी।
बोलेरो गाड़ी और ट्रक की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत
