खाजूवाला, राष्ट्रीय किसान संगठन की मासिक बैठक खाजूवाला स्थित कार्यालय में गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकरलाल ढ़ाका ने की। बैठक के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने छ: सुत्रीय मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
तहसील अध्यक्ष सोहनलाल माकड़ ने बताया कि बैठक में सम्भाग उपाध्यक्ष हेतराम जाखड़ ने कहा कि खाजूवाला तहसील में डीडीएस सिस्टम बिगड़ा हुआ है। गरीबों का अनाज डिपों होल्डर खा रहे है। संगठन ने ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

राष्ट्रीय मंत्री महावीर पुरोहित ने कहा कि राज्य व जिले के तहसीलों में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई सुनवाई नहीं होती, प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है व किसानों के साथ अच्छा बरताव नहीं हो रहा है। पुरोहित ने कहा कि संगठन की टीम ने गुरुवार को करीब 10 चकों व गाँवों का दौरा किया जहां यह मांग समस्या सामने आई की अधिकारी किसानों के साथ दौगला व्यवहार करते है।
जिलाअध्यक्ष शंकरलाल ढ़ाका ने कहा कि 16-17 सितम्बर को बीकानेर में प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक होगी। जिसमें किसानों के हित व समस्याओं तथा कई योजनाओं पर चर्चा होगी। वहीं ज्ञापन में टिड्डियों, अन्तिम छोर पर बैठे किसानों को पूरा पानी दिलवाने, राशन डिलरों द्वारा पूरा अनाज दिलवाने कॉपरेटिव बैंकों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया है। बैठक में अध्यक्ष सोहनलाल माकड़, सम्भाग उपाध्यक्ष बीरबल डारा, जिला मंत्री बृजलाल भादू, सत्यनारायण सुथार ने सम्बोधित किया।