











खाजूवाला, जगदम्बा पी.जी. महाविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अशोक फौजी व जिला प्रचारक विशिष्ठ अतिथि योगेश कुमार रहे।
सचिव रतनसिंह कच्छावा ने बताया कि गुरुवार को जगदम्बा पी.जी.महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता योगेश कुमार ने छात्रों को छात्र जीवन में आने वाली समस्याओं व उनके समाधानों के बारे में बताया। वहीं उन्होंने छात्रों को कहा कि पूरे जीवन काल में अगर कोई सुनेहरा अवसर यदि है तो वह छात्र जीवन है तथा यही छात्र जीवन का समय हमारी आगामी जिन्दगी को बनाता है।
अगर हम लगन के साथ पढ़ाई करके अच्छा मुकाम हासिल कर लेते है तो हमें पूरे जीवन भर इसका फायदा मिलता है। कार्यक्रम में सचिव रतन सिंह कच्छावा ने अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। इस मौके पर प्रचार्य डॉ.प्रीति मिढा व व्याख्याता तथा कर्यक्रम अधिकारी धन्नाराम चौहान, गुरमीत सिंह, सुखजीवन सिंह ने अपने-अपने विचार रखे।

 
 