











सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसी 7 साल की बच्ची की मौत, माता-पिता और बड़ी बहन की हालत स्थिर
उदयपुर में पहले गैस सिलेंडर में लीकेज से ब्लास्ट में झुलसी 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं उसके माता-पिता और बड़ी बहन का एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामला जिले के कुराबड़ क्षेत्र का है। 3 दिन पहले सगतड़ी गांव के रहने वाले शंकरलाल मीणा (45), पत्नी गीता मीणा(40), उनकी बड़ी बेटी लोगरी (9) और मोनिका(7) छत पर सो रहा था। सुबह शंकरलाल मीणा की पत्नी गीता ने चाय बनाने के लिए गैस जलाई। तब लीकेज के कारण चूल्हा चलाते ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। पूरा परिवार झुलस गया था और इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मोनिका की मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी और उनकी बड़ी बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

 
 