8वीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से, 5वीं बोर्ड 7 अप्रैल से होगी शुरू, जारी हुआ टाइम टेबल
बीकानेर। शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड और पांचवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल शनिवार को जारी कर दिया है। आठवीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी और 1 अप्रैल तक चलेगी। वहीं, पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 7 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। आठवीं बोर्ड की परीक्षा एक पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि, पांचवीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक होगी।
आठवीं बोर्ड में इस बार राज्य भर में करीब 12.78 लाख और पांचवीं बोर्ड में 13.58 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। शिक्षा विभाग ने सेंटर गठन का काम भी शुरू कर दिया है। आठवीं बोर्ड परीक्षा के एग्जाम 13 दिन चलेंगे। जबकि पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 10 दिन चलेगी।