rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर मंगलवार को खाजूवाला के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा है। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।
संघ के रामनिवास बागडिय़ा ने बताया कि प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने आदि मांगों को लेकर मंगलवार को खाजूवाला के पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा जारी किए गए ज्ञापन में 9 सुत्री मांगों को लेकर भी प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि इस अनुपात परिवर्तन को तत्काल मंत्रीमण्डल में पारित करवाएं ताकि राजस्थान के 54 हजार व्याख्याताओं को उनका उचित व तर्कसंगत हक प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जयराम मेघवाल, सुखमन्द्र सिंह, हरदेवसिंह चन्दी, मुकेश बिश्नोई, भूपेंद्र कौशिक, रामनिवास बागडिय़ा, प्रेम कुमार खालिया, विजय कुमार खिचड़, शैलेंद्र कुमार, अमरीक सिंह, देवसी राम, प्रदीप कुमार, सुलोचना चौधरी, किरण, राजेश बाना आदि व्याख्याता उपस्थित रहे। ध्यातव्य है कि इन मांगों को लेकर 5 मार्च 2021 से जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी मांगों के पूरा होने तक आमरण अनशन पर बैठे हैं।