











खाजूवाला, खाजूवाला के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत ले बारे में अवगत करवाया।
डॉ मेघवाल ने पीएचईडी विभाग के एससी से दुरभाष पर बात कर कहा कि खाजूवाला विधानसभा के पूगल, खाजूवाला, छतरगढ़ व बीकानेर तहसील के गांवों मे नहरबन्दी से पीने के पानी की भयंकर किल्लत है। लोगों को पीने के पानी के लिए 15-20 किमी दूर जाना पड़ रहा है तथा कुछ स्थानों पर तो पीने का पानी भी नही है और कही है तो मजबूरन बुदबुदार गन्दा पानी पीना पड़ रहा है। साथ ही इस कोविड काल में लोगों को पेयजल के लिए हजारों रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं। अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए नहीं मिल रहा है। पशु पालक जानवरों को लेकर जगह जगह भटक रहे और जानवरों को पानी नहीं मिलने से मर रहे हैं। डॉ मेघवाल ने मांग कि खाजूवाला विधानसभा के पूगल, खाजूवाला, छतरगढ़ व बीकानेर तहसील के गांवों में पेयजल के लिए जहां संभव हो ट्युबवैल खुदवा कर पानी की आपूर्ति की जाये या टैंकरों से गांवों मे पानी भेजा जाये जहां कहीं डिग्गियो में थोड़ा पानी बचा है। वहां फिटकरी व फिल्टर से शुद्ध किया जावे नहीं तो गंदे व बदबुदार पानी से कई बीमारियां लग जायेगी। जिससे इस महामारी में एक बड़ी समस्या खड़ी हो जायेगी।

 
 