











बीकानेर, ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद राजकीय विद्यालय वापस खुलने पर राउमावि मैयासर नोखा के शिक्षकों ने अपनी कर्मस्थली में साफ सफाई के साथ नये सत्र की शुरुआत की।
शिक्षक ओम भादू ने बताया कि अवकाश के दौरान विद्यालय में आंधियों के कारण धूल और अन्य कचरा जमा हो गया था। स्टाफ साथी रामप्रताप, हीराराम, पूर्णाराम भांभू और शंकरलाल के साथ मिलकर विद्यालय परिसर, कार्यालय और इज्जत घर की साफ सफाई के साथ नये सत्र की शुरुआत की।

 
 