











खाजूवाला, नहरों में इन दिनों चल रहे दूषित व रसायन युक्त गन्दे पानी को लेकर पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने रोष प्रकट किया है। डॉ. मेघवाल ने कहा कि इन दिनों नहरों में जो दूषित पेयजल आ रहा है वह बहुत ही बदबुदार है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को गम्भीर बीमारियां हो सकती है। लोग ऐसे दूषित पानी को पीने को मजबूर है। जिसको लेकर खाजूवाला विधानसभा के आम जन में रोष है। डॉ.मेघवाल ने पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता से वार्ता कर इस पानी को सप्लाई नहीं करने की मांग की है। वहीं जिला कलेक्टर को पत्र देकर क्षेत्र वासियों के लिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करवाने की मांग भी की गई है।
पूर्व संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र की जनता से पूर्ण दूरी बना रखी है ये सरकार का जनता की जबाबदारी के प्रति उदासीनता का परिचय है कि क्षेत्र की नहरों में जो पानी आया है वह बहुत ज्यादा दूषित है। इस दूषित पेयजल से आम आदमी कों अनेकों बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए दूषित पानी की सप्लाई न हो घरों में इस विषय पर पीएचडी अधीक्षण अभियंता बीकानेर को निर्देशित किया और पाबंद किया कि गंदा पानी पिने के लिये न दिया जाए। राज्य सरकार ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नही लिया है राज्य सरकार दूषित पानी न आये इसकी कोई गम्भीर नीति बनाये नहीं क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
डॉ मेघवाल ने बताया कि इस पानी से नहरी क्षेत्र के लोग कैंसर, चर्म रोग, पीलिया, चेचक, पेट की तकलीफों जैसे अन्य घातक बिमारियों के शिकार हो रहे है और बड़े पैमाने पर यहाँ के बच्चे भी इन रोगों से ग्रस्त हो रहे है। साफ और स्वच्छ जल हर नागरिक का अधिकार है और इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को जल्द से जल्द इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की जरुरत है। इस मुद्दे को पूर्व में भी समय समय पर राजस्थान सरकार व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समक्ष उठाया जा चुका है।

 
 