











खाजूवाला, गुरुद्वारा में असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने व जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गुरुदास सिंह पुत्र गुरजीत सिंह जाति मजबी सिख उम्र 24 वर्ष निवासी 25 केवाईडी अपनी पत्नी पूजा कौर के साथ आया और मामला दर्ज करवाया कि वह गुरुद्वारा 25 केवाईडी में सेवादार का कार्य करता है। आरोपी सुखविन्द्र सिंह रायसिख व 4-5 उसके साथियों के साथ गुरुद्वारा में आकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता है। जिसपर पूजा कौर द्वारा के मना मना किया गया लेकिन वह माने नहीं और उसके बाद वह हम लोगों से रंजीश रखने लग गए। 16 जून की रात्रि 8 बजे सुखविन्द्र महिलाओं के सामने गलत इशारे करने लगा और मोबाईल निकालकर अपने तीन-चार साथियों को बुलाया तब हम लोग गुरुद्वारा पूजा-पाठ कर रहे थे। वहां ये लोग आए और महिलाओं को छेडऩे लगे और हमें जातिसूचक गालियां निकालने लग गए। जिसपर पुलिस ने धारा 354 क, 295 आईपीसी व एससीएसटी में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच उपपुलिस अधीक्षक अंजूम कायल कर रही है।

 
 