rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

व्यापारियों के घर-घर जाकर स्कीम का लाभ दे रहे विभाग के अधिकारी

बीकानेर, 19 जुलाई। कोरोना काल के बावजूद अब तक 15 हजार 119 व्यापारियों ने वाणिज्यिक कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम का लाभ लिया है।
विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) हरि सिंह चारण ने बताया कि व्यापारियों की ओर से सोमवार तक 6 करोड रूपए नकद जमा करवाए जा चुके हैं तथा इस स्कीम के अन्तर्गत व्यापारियों की 38 हजार 778 प्रविष्टियों को समाप्त कर 42 करोड़ रूपए माफ किए जा चुके हैं। एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाड़ा में तीसरे दिन भी विभागीय अधिकारियों से व्यापारियों ने संपर्क जारी रखा। तीन दिनों में 1 हजार 147 व्यापारियों से विभागीय अधिकारियों द्वारा संपर्क किया गया। इसके अतिरिक्त इस अभियान में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संभाग के बीकानेर जिले के कोलायत, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़, चूरू जिले के रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर व झुंझुनू जिले के चिड़ावा, खेतड़ी, नवलगढ़ आदि क्षेत्रों में जाकर बकायादारों से संपर्क किया गया।उन्होंने कहा कि कई व्यापारी कोरोना महामारी के चलते इस स्कीम के लाभ से वंचित रह गए थे। उनको एमनेस्टी स्कीम का लाभ मौके पर ही दिया गया। यह अभियान 31 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा जिसमें विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्येक बकायादार से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे। हर व्यापारी को एमनेस्टी स्कीम में लाने का प्रयास किया जा रहा है। एमनेस्टी जन पखवाड़े में बीकानेर, चू़रू एवं झुंझुनू जिले में सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।