rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar


खाजूवाला, इ.गा.न.प. की पूगल ब्रांच में पानी नहीं छोडऩे से नाराज किसानों ने मंगलवार को आरडी 620 पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग आरडी 620 पहुंचे और यहां सिंचाई विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया। इस सम्बन्ध में खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी को किसानों ने ज्ञापन देकर पूगल ब्रांच में पानी छोडऩे की मांग की है।

किसान नेता भूपराम भाम्भू

किसान नेता भूपराम भाम्भू ने बताया कि पूगल ब्रांच में पैरायटी के अनुसार 16 अगस्त सोमवार को पानी छोडऩा था। लेकिन विभाग के अधिकारियों की हटधर्मिता के चलते मंगलवार शांय तक पानी नहीं छोड़ा गया है। जबकि दूसरी नहरों में पानी विभाग द्वारा समय पर छोड़ दिया जाता है जब भी पूगल ब्रांच की बारी आती है तो विभाग के पास एक रटा रटाया जवाब मिलता है कि पानी नहीं है। सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में पानी देकर किसानों द्वारा खेतों में बिजान करवा दिया और जब फसल पकाव की बारी आई तो विभाग कह रहा है कि पानी नहीं है। अब किसानों के एक से डेढ़ लाख रुपए खेतों में बिजान के लग चुके है। इस सम्बन्ध में मांग की गई है कि पूगल ब्रांच को पैरायटी अनुसार पानी दिया जाए तथा 790 क्यूसेक पानी दिया जाए। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के साथ लगातार दूव्र्यवहार किया जा रहा है। जिससे किसानों को परेशान होकर 620 आरडी पर धरना लगाने को मजबूर है। अगर बुधवार तक पानी नहीं दिया तो बुधवार से 620 आरडी पर किसान आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन करेंगे।

किसान नेता कुंदन सिंह राठौड़

किसान नेता कुन्दन सिंह राठौड़ ने कहा कि पूगल ब्रांच में नहर बन्दी के बाद केवल एक बार ही पेयजल पानी छोड़ा गया। जिसके बाद सिंचाई हेतु एक बार पुन: पानी छोड़ा गया। जिससे किसानों ने अपने खेतों में फसल की बिजान कर दिया तथा उसके अब जब फसल पकाव की बारी आई तो सिंचाई विभाग ने पानी देने से मना कर दिया। जबकि पूगल ब्रांच में 16 अगस्त को पैरायटी अनुसार पानी दिया जाना था। लेकिन अब तक पानी नहीं मिला है। अगर सिंचाई विभाग द्वारा 17 अगस्त रात्रि तक पानी नहीं छोड़ा तो 18 अगस्त से इ.गा.न.प. की 620 आरडी पर आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

पूर्व सरपंच करणाराम पूनियां ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि पूगल ब्रांच में पानी 16 अगस्त को छोड़ा जाना था लेकिन पानी नहीं छोड़ा गया है। जिससे किसानों की फसलें चोपट हो जाएगी। सभी नहरों में पानी चला दिया गया है लेकिन पूगल ब्रांच में अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है। पूगल ब्रांच के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते किसानों को अब आन्दोलन की राह पर जाना पड़ेगा। ज्ञापन में चेतावनी भी दी कि अगर पानी बुधवार तक नहीं छोड़ा गया तो किसान हैड पर अनशन पर बैंठेंगे।

वार्ता
इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आरडी 620 पर बैठे आक्रोशित किसानों से वार्ता करने के लिए मंगलवार शाम को अधिकारी पहुंचे। जिसमें सिंचाई विभाग व पुलिस महकमे के अधिकारी वार्ता के लिए पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि 2 दिन में पूगल ब्रांच का पानी छोड़ दिया जाएगा जिस पर किसानों ने विश्वास दिलाया कि अगर विभाग द्वारा 2 दिन में पानी छोड़ दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि अगर 2 दिन बाद भी पानी नहीं छोड़ा जाता है तो किसान यहां उग्र आंदोलन करेंगे तथा हेड पर कब्जा भी कर सकते हैं। वही 2 दिन तक किसानों का सांकेतिक धरना भी जारी रहेगा। अगर पानी नही मिला तो ये धरना उग्र रूप ले लेगा। जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।