rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला जाट धर्मशाला में किसान, मजदूर, व्यापारी आदि के हितचिंतक पूर्व प्रधान नोखा एवं उपजिला प्रमुख बीकानेर स्व.जेठाराम डूडी की 27 वीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जाट समाज अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी ने की।
समाज अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी ने बताया कि श्रृद्धांजली सभा में स्व.जेठाराम डूडी के जीवनी व किसानों के हितों में किए गए कार्यों को याद किया गया। वहीं उनकी तस्वीर पर पुष्पांजली कर सभी ने आशीर्वाद लिया। श्रृद्धांजली सभा में नागौर पूर्व प्रधान अर्जूनराम, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र कस्वां, 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जीयाराम पूनियां, पूर्व सरपंच रणवीर भाम्भू, पूर्व सरपंच गुल्लूवाली फतेह मोहम्मद, मोहम्मद शबीर, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार गोदारा, सामरदा सरपंच प्रतिनिधि पवन भादू, पूर्व सरपंच मदन गोदारा, जिला परिषद् सदस्य दौलतराम सहारण, एडवोकेट मनीराम जाखड़, रामस्वरूप ढ़ाका, प्रेम खोथ, सचिव ओमप्रकाश धतरवाल, चीमनाराम, दलीप गोदारा, साहबुदीन पडि़हार आदि गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हे श्रृद्धांजली दी। श्रृद्धांजली सभा के बाद जाट धर्मशाला परिसर में स्व.डूडी की याद में पौधारोपण किया गया।