rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

महाजन एसबीआइ में हुई बैंक मित्रों की बैठक

(लूणाराम वर्मा)
महाजन.
भारत सरकार की बीमा व अन्य योजनाओं का लाभ बैंक के हर ग्राहक को मिलना चाहिए। इसके लिए हम सबको मिलकर ग्राहकों को जागरूक करने के साथ ही उनका बीमा करवाना होगा। ये बात बुधवार को एसबीआइ रीजनल ऑफिस सूरतगढ़ के सहायक महाप्रबंधक कृष्ण कुमार ने महाजन एसबीआइ में आयोजित बैंक मित्रों की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार बैंक ग्राहकों को महज १२ रुपये सालाना में दो लाख तक का दुर्घटना बीमा देती है। साथ ही ३३० रुपये सालाना में भी उपभोक्ता का बीमा होता है। उन्होंने ग्राहक सेवा केन्द्र पर आने वाले सभी ग्राहकों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक करने व अधिक से अधिक बीमा करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना के बारे में भी ग्राहकों को अवगत करवाकर अधिक से अधिक लाभ देना चाहिए। महाजन शाखा प्रबंधक कुलदीप पूनिया ने कहा कि क्षेत्र में एसबीआइ के सभी ग्राहक सेवा केन्द्रों का बेहतर कार्य है परन्तु सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के प्रति ध्यान कम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लेनदेन के साथ बीमा योजनाओं व एफडीआर, खाता खोलने जैसे कार्य भी ज्यादा से ज्यादा किये जाने चाहिए। पीटूपी कम्पनी के जिला कॉर्डिनेटर केदार शर्मा ने बैंक के साथ सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करने की बात कही। बैठक में लूणाराम वर्मा, सुन्दरगर गोस्वामी, वेदप्रकाश प्रजापत, हेतराम शर्मा, हरीराम भाट, प्रदीप झोरड़ आदि ने भाग लेते हुए हर सम्भव सहयोग की बात कही।