घर-घर औषद्यी योजना का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

खाजूवाला, वन-विभाग के संभागीय मुख्य वन संरक्षक जयप्रकाश मूण्ड ने बुधवार को राज्य सरकार की घर-घर औषद्यी योजना के दौरान घरों में लगे पौधें का भैतिक सत्यापन किया। वहीं ग्रामीणों ने औषद्यीय पौधों के बारे में जानकारी देते हुए उनके लाभों के बारे में बताया।रेंजर सुरेन्द्र पाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की घर-घर औषद्यी योजना के निरीक्षण के लिए बुधवार को अधिकारी खाजूवाला पहुंचे। जिसपर संभागीय मुख्य वन संरक्षक जयप्रकाश मूण्ड ने भैतिक सत्यापन हेतु सामरदा, गुल्लूवाली, माधोडिग्गी के घरों में लगाए गए पौधों का सत्यापन किया गया व पौधों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सुरेश आबुसरिया डीसीएफ छतरगढ़, मदन सिंह चारण एसीएफ छतरगढ़, क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज दंतौर व 61 हैड सुरेन्द्रपाल मीणा, क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज बेरियांवाली मोहनलाल मीणा आदि उपस्थित रहे।