आरसेटी व नाबार्ड द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित पशु-पालन प्रशिक्षण शिविर दी जानकारी

खाजूवाला, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा नाबार्ड के सहयोग से 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। इस मौके पर अग्रणीय जिला प्रबंधक एसबीआई बीकानेर मदन मोहन पुरोहित, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बीकानेर रमेश ताँबिया, एसबीआई आरसेटी बीकानेर लालचंद वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

अग्रणीय जिला प्रबंधक एसबीआई बीकानेर मदन मोहन पुरोहित ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आरसेटी द्वारा 10 दिवसीय पशु पालन डेयरी डवलपमेंट के लिए नाबार्ड के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण महिलाओं को पशुपालन के सम्बन्ध में विशेष रूप से उनको पशुओं की पालन व पशुओं के शारीरिक बीमारियों से दूर रखने तथा मार्केटिंग व भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं महिलाओं को बैंक द्वारा बीमा की जानकारी दी गई तथा प्रोत्साहित किया गया कि बैंक 350 रुपए व 12 रुपए में बीमा करता है यह सबसे सस्ता बीमा है। जो सभी को करवाना चाहिए। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को प्रोत्साहित कर समाज में आगे लाना भी है। महिलाओं को देश में 48 प्रतिशत पॉपुलेशन है। इन प्रशिक्षित महिलाओं को ऋण दिलवाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। इस सफल कार्यक्रम के लिए आरसेटी व नाबार्ड का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बीकानेर अधिकारी रमेश तांबिया ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा नाबार्ड के सहयोग से 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नाबार्ड द्वारा महिलाओं को शुक्षम उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत ट्रैनिंग दी गई। जिसमें बकरी पालन, कम्पोज मैकिंग बनाना, क्रेडिट लिमिट के अनुसार बैंक से लोन उपलब्धता के बारे में बताया गया। वहीं गुरुवार को महिलाओं के दस्तावेज तैयार करवाकर उन्हे प्रशिक्षणानुसार सम्बन्धित बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया की जाएगी।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं को अधिकारियों ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, जगविन्द्र सिंह, किसान नेता शम्भू सिंह राठौड़ सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।