











खाजूवाला, खाजूवाला के बिश्नोई धर्मशाला में सोमवार को भारतीय किसान संघ तहसील खाजूवाला की बैठक हुई। बैठक में खाजूवाला क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के बाद भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने उपखंड अधिकारी को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
तहसील अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि सोमवार को बिश्नोई धर्मशाला में भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक हुई। बैठक में 5 सूत्री मांगों को लेकर विचार विमर्श किया। जिसके बाद उपखंड अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें इंदिरा गांधी नहर परियोजना का वरियता क्रम मनाने व किसान हित में वरियता के अनुसार पानी देने की मांग की गयी। ग्राम पंचायत 2 केएलडी के 33 केजेड़ी में दो माह से ट्यूबवेल की मोटर खराब होने ओर जलदाय विभाग को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी ठीक नहीं करवाई जा रही इस मोटर को जल्द सही करवाने की मांग की गई। खाजूवाला में तहसीलदार व अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के लंबे समय से रिक्त पद भरने की मांग की गई। विद्युत विभाग द्वारा कृषि कनेक्शन डिमांड राशी जमा होने के बाद भी अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जा रहे किसानों को जल्द विद्युत कनेक्शन दिलवाने की मांग की। खरीफ 2018-19 व रबी 2020 का बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की गई।

 
 