खाजूवाला, ग्राम पंचायत 7 पीएचएम में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सोमवार को मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित जिला परिषद सदस्य व सरपंच सहित अनेक विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत 7 पीएचएम में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस मौके पर 10 बालिकाओं का जन्म उत्सव मनाया और बच्चियों को बेबी किट वितरण की गई। बच्चियों की माताओं को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों व सरपंच किरण देवी तथा जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत भवन में कन्या वाटिका का शुभारंभ किया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सभी को शपथ दिलवाई।
शिविर में मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
