धड़ल्ले से गुजर रहे हैं ओवरलोड वाहन पुलिस व प्रशासन मौन

खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से ओवरलोड वाहनों का गुजरना मनो आम बात सी हो गई है। क्षेत्र में ऑवर लोड वाहनों की वजह से पूर्व में हादसे भी हो चुके हैं, वही ये ओवरलोड वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते है जिससे बहुत बार रोड पर जाम भी लग जाता है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन को ऐसे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें पाबंद करना चाहिए।

ऐसा ही एक नजारा मंगलवार सुबह खाजूवाला पुलिस चौराहे पर देखा गया यहां मंगलवार सुबह दो ट्रैक्टर ट्राली जिनमें चारा भरा हुआ था, इन ट्रैक्टर ट्राली की हाइट इतनी ज्यादा थी कि बिजली के तार भी इनसे टच हो गए। ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है तथा तथा क्षेत्र में बजरी जिप्सम व मिट्टी से भरे ट्रक व डंपर ओवरलोड आमतौर से देखे जा सकते हैं, पुलिस में खानापूर्ति करके अपना टारगेट पूरा कर लेती है। लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है। जिसका हरजाना क्षेत्र की आम जनता को भुगतना पड़ता है।