











खाजूवाला, पेट्रोल पंप संचालक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिसको लेकर रविवार को आम लोगों व किसानों में डीजल-पेट्रोल को लेकर काफी मारामारी देखी गई। रविवार को यहां के पेट्रोल पंपों पर पूरे दिन डीजल व पेट्रोल लेने के लिए लोगों का जमावड़ा देखा गया वही पेट्रोल पंप की अनिश्चित काल हड़ताल को ध्यान में रखते हुए किसानों ने आवश्यकतानुसार डीजल के ड्रम भी भरवा लिए हैं।
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा से भारी मात्रा में आ रहे डीजल से परेशान पंप संचालक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल के चलते सिर्फ एम्बुलेंस को डीजल-पेट्रोल मिल पायेगा।
पंजाब और हरियाणा से भारी मात्रा में डीजल की तस्करी और बायो डीजल की अवैध बिक्री के चलते सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला के पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।
पेट्रोल पंप संचालक हिमांशु बजाज ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में पंजाब से अवैध डीजल आ रहा है। जिसका अवैध रूप से भंडारण होता है। इससे पेट्रोल पंप संचालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। पेट्रोल-डीजल की दरों में भारी अंतर होने के कारण ये नुकसान हो रहा है। राजस्थान सरकार को भी पंजाब व हरियाणा के समान दर दिलाने की मांग की जा रही है।
बायो डीजल की अवैध बिक्री
बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में पिछले कुछ समय से बायो डीजल की बिक्री जोरो पर है। इसकी कीमत पेट्रोल व डीजल से तीस से चालीस रुपए कम है। ऐसे में आम ट्रक व अन्य भारी वाहन चालक वहीं से बायो डीजल ले रहे हैं। खाजूवाला क्षेत्र में बायोडीजल सरेआम होटलों पर सड़कों के किनारे ड्रम रखकर बेचे जा रहे हैं जिन्हें न तो प्रशासन का खौफ है न ही पुलिस का। इससे भी पेट्रोल पंप संचालकों को भारी नुकसान हो रहा है।
रविवार को लगी भीड़
सोमवार से पेट्रोल पंपों के बंद होने की सूचना के बाद से पेट्रोल पंपों पर रविवार को ही भीड़ लग गई है। लोग पांच-सात दिन का पेट्रोल व डीजल एक साथ भराने का प्रयास कर रहे हैं। अभी ये तय नहीं है कि हड़ताल शुरू होने के बाद कितने दिन चल सकती है।

 
 