











खाजूवाला, खाजूवाला के दंतौर सड़क मार्ग पर पंचायत समिति के पास सोमवार देर शाम मोटरसाईकिल सवार 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हालांकि हादसे का कारण नहीं पता चला है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
हैड कांस्टेबल धर्माराम ने बताया कि खाजूवाला थाना क्षेत्र के दंतोर सड़क मार्ग पर पंचायत समिति के सामने देर सोमवार शाम एक बाइक पर सवार होकर जा रहे 26 वर्षीय युवक की गिरने से मौत हो गई। 21 केवाईडी निवासी 26 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र हजारी राम के रूप में मृतक की पहचान हुई है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रखवाया और मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

 
 