











खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 14 बीडी के गाँव 10 बीडी में लड्डू गोपाल गो-शाला में सोमवार रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस जागरण में मशहूर कलाकार ओम मुन्डैल ने भजन गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। महंत भगवानदास जाम्भा आयोजनकर्ता दलीप बोला, धर्मपाल डेलू व लाजपत थोरी ने बताया कि सोमवार रात्रि को 10 बीडी की लड्डू गोपाल गो-शाला में जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें 114 वीं वाहिनी के डिप्टी कमाण्डेंट प्रताप भानू भाखर, 127 वीं वाहिनी बीएसएफ के कम्पनी कमाण्डर गोविन्द पारीक, कम्पनी कमाण्डर सोबू पी, सरपंच राजाराम कस्वां, ओम धारणियां हनुमानगढ़ सहित अतिथि उपस्थित रहे।

जागरण में मशहूर कलाकार ओम मुन्डैल ने गायों पर भजन गाए साथ ही लोगों को गौ-रक्षा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अतिथियों को सम्मानित किया गया। वहीं गौ-भक्तों तथा भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। जागरण में लगभग 15 लाख रुपए का चन्दा एकत्रित हुआ। जिससे गो-शाला का विकास किया जाएगा। जागरण देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे।

 
 