rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी गुरुवार खाजूवाला पहुंचे। यहां जाट धर्मशाला में सीसीबी चेयरमैन भगीरथ ज्याणी व समाज के लोगी ने डूडी का स्वागत किया। वही कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मुलाकात की और दन्तोर रोड स्थित गोपाल गौशाला में पहुंच कर गायों को गुड़ खिलाया। इस मौके पर गौशाला समिति के द्वारा गौशाला में गायों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए पाइप लाइन की मांग की जिस पर जिला परिषद कोटे से जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने गौशाला में 4000 मीटर पाइपलाइन देने की घोषणा की।

इस मौके पर रामेश्वर लाल डूडी ने राज्य सरकार के द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस प्रकार से बीकानेर जिले की भागीदारी रखी है निश्चित रूप से बीकानेर जिले को लाभ होगा व क्षेत्र के विकास के आयाम स्थापित होगे। इसके बाद वेदमाता गायत्री मंदिर मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डुडी, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व प्रमुख सुशीला सिंवर, सरपंच चेतराम भाम्भू पहुंचे।जिनका तिलक और साफा व शॉल ऊढाकर स्वागत किया गया। ब्राहमण धर्मशाला मे हो रहे विकास कार्यो का अवलोकन किया तथा पार्क और भ्रमण पथ बनवाने का आश्वासन दिया। मुख्यतय धर्मशाला में सांस्कृतिक भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया जो बहुत जल्द बनाने के लिए सहमति दी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पुनमचंद औझा, लक्ष्मीनारायण तांवणीया, अध्यक्ष पुरूषोत्तम सारस्वत, मनीराम पंचारिया, देवकिशन सारस्वा, सुमेरमल पारीक, पवन पारीक, सुशील सारस्वा, प्रहलाद तिवाडी, रविन्द्र अत्रि, ओम राजपुरोहित, पवन गुरावा, काशी शर्मा, शीशपाल सिंह, बनवारीलाल, सीताराम सारस्वा, वैध रामनिवास, सोहनलाल तावणीया, राजेंद्र जाजडा, फुलदास स्वामी, बृजलाल चाहर, बार अध्यक्ष रोहीताश गहलोत, रामप्रताप भादू, रुघवीर ताखर, रविन्द्र कस्वां, मोहनलाल, अनिल कस्वां, हुक्माराम बिश्नोई व श्याम सिंह मौजूद रहे।