rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती ग्राम पंचायत 8 एसकेएम स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सीमा सुरक्षा बल के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें बीकानेर डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ सहित बीएसएफ के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

सीमा सुरक्षा बल 127 वी वाहिनी के द्वारा भारतीय सीमाओं की हिफाजत के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम, मेडिकल कैंप, पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही नशाखोरी तस्करी जैसी गतिविधियां के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को सीमावर्ती ग्राम पंचायत 8 एसकेएम स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बीकानेर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के अध्यक्षता में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सिविक एक्शन कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को स्कूल से संबंधित पाठ्य सामग्री, लेखन सामग्री, टेबल, कुर्सी, दरी ब्लैकबोर्ड, खेलकूद का सामान, आधुनिक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एलसीडी टीवी डोंगल के साथ ग्राम रक्षकों को ट्रैक सूट प्रदान किए गए। इस मौके पर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूली बच्चे बीएसएफ द्वारा प्रदान किए गए पाठ्य सामग्री लेखन सामग्री कीड़ा सामग्री का उपयोग करते हुए आगामी समय में देश के सुनहरे भविष्य के रूप में देश के भविष्य विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करेंगे। क्योंकि यह युवा पीढ़ी ही भविष्य की धरोहर है। सीमावर्ती क्षेत्रों में आधुनिक शिक्षा, पेयजल, यातायात, स्वास्थ्य संबंधी कार्यों पर बीएसएफ के द्वारा भरपूर सहयोग किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी बाबूलाल यादव, उप कमांडेंट विनय कौशल, उप कमांडेंट संजय सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट ए.के त्यागी, इस्पेक्टर ताराचंद यादव, सरपंच रानी देवी, प्रधानाध्यापक अध्यापक व आम नागरिक आदी मौजूद रहे।