











खाजूवाला, राज्य सरकार द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग की खरीद की जा रही है। ऐसे में खाजूवाला में बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के मार्फत राजफेड समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग की खरीद की जा रही है। यह खरीद खाजूवाला में 29 नवंबर से शुरू हुई थी ऐसे में बुधवार तक 267 किसानों से 3 करोड़ 1 लाख 39 हजार 484 रुपए की मूंगफली खरीद की जा चुकी है। लेकिन एक भी किसान का भुगतान नहीं हुआ। ऐसे में अब किसानों के सामने अपनी जिंस बेचने के बाद भुगतान के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही राजफैड के द्वारा जिंस खरीद होने के 7 दिन के अंतराल में भुगतान करने का प्रावधान है।
मूंग व मूंगफली की हुई इतनी खरीद :-
बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के द्वारा खाजूवाला में समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। ऐसे में समिति द्वारा खाजूवाला में 29 नवंबर से मूंग व मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद हुई थी। ऐसे में बुधवार तक 219 किसानों से 4791 क्विंटल मूंगफली खरीद की जा चुकी है। जिसका लगभग 2 करोड़ 65 लाख 92 हजार का भुगतान बकाया हैं। इसके साथ ही 48 किसानों से 487 क्विंटल मूंग की खरीद की जा चुकी है। जिसका 35 लाख 46 हजार का भुगतान बकाया है। ऐसे में खाजूवाला में अभी तक 267 किसानों से मुंग व मूंगफली की खरीद हुई है। जिसका 3 करोड 1 लाख 3८ हजार का भुगतान बकाया हैं।
इस कारण नही हो रहा भुगतान :-
खरीद केन्द्र प्रभारी मूलचंद गजरा ने बताया कि राजस्थान स्टेट वेयर हाउसिंग कॉ. (आरएसडब्ल्यूसी) में पर्याप्त मात्रा में स्टाफ नहीं होने के कारण समय पर वेयरहाउस रसीद (डब्ल्यूआर) नहीं कट रही। इसके साथ ही माल जमा होने में भी देर हो रही हैं। जिसकी वजह से भुगतान होने में देरी हो रही हैं। ऐसे में आगामी सोमवार से सुचारू रूप से किसानों का भुगतान होना शुरू होने की सम्भावना है।
शनिवार व रविवार को खरीद केन्द्र रहेगा बंद:-
क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुनील कुमार ने बताया कि समर्थन मूल्य पर हो रही खरीद केन्द्र पर शनिवार व रविवार को राजकीय अवकाश होने के कारण बंद रखा जाएगा। क्षेत्र के किसान आगामी सोमवार से एक बार फिर से मूंगफली व मूंग खरीद केन्द्र पर लाए।

 
 