











खाजूवाला, भारतीय किसान संघ की बैठक खाजूवाला के बिश्नोई धर्मशाला में बुधवार को जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 11 जनवरी को लाभकारी मूल्य को लेकर राष्ट्रव्यापी उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को लेकर जिम्मेवारी सौंपी गई।
तहसील अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि विश्नोई धर्मशाला में बुधवार को भारतीय किसान संघ की बैठक हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष केलाश जाजड़ा ने आगामी 11 जनवरी को लाभकारी मूल्य को लेकर राष्ट्रव्यापी उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को लेकर तहसील प्रभारी शिवदत्त सिगङ को जिम्मेवारी सौंपी। वही तहसील कार्यकारिणी के सदस्यों को 5-5 ग्राम इकाइयों की जिम्मेदारियां सौंपी। इसके साथ ही 1 तारीख से 10 तारीख तक जन जागरण अभियान चलाने की जिम्मेवारी दी गई। वही 11 तारीख को धरना स्थल पर अधिक से अधिक किसानों को एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही खाजूवाला क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर 6 सूत्री मांग पत्र जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में खाजूवाला क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जल्द यूरिया आपूर्ति पूर्ण कराने की मांग की गई। खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनालॉजिस्ट व दंत चिकित्सक लगाने की मांग की गई। अनूपगढ़ शाखा को वर्तमान वरीयता क्रम में पूरा पानी चलाने की मांग।
खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में खरीद 2018 व 2019 का बीमा क्लेम दिलवाने सहित इंदिरा गांधी नहर परियोजना का वरीयता क्रम में तीन में से एक ग्रुप में चलाया जा रहा है जिसकों 31 मार्च 2022 तक चलाया जाए। उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 11 जनवरी 2022 को उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी। इस मौके पर राम सिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र सिंह, गोपीराम, विशन सिंह, बेगराज नेहरा, प्यारेलाल, सीताराम सियाग सहित अनेक पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।

 
 