rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, कच्चा आड़तिया व्यापार संघ नई धान मंडी खाजूवाला ने मंडी सचिव कृषि उपज मंडी समिति को ज्ञापन देकर किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के सिंचाई पानी आंदोलन के समर्थन में 12 जनवरी बुधवार को मंडी बंद रखने की मांग की है।

संघ अध्यक्ष रामकिशन कस्वां ने बताया कि किसान सिंचाई पानी की तीन बारी मांग को लेकर विशाल आंदोलन कर रहे है। राज्य सरकार एवं सिंचाई विभाग द्वारा फसल बुवाई कराते समय किसानों को पूरा पानी देने का वादा किया था। अब सरकार अपने वादे से मुकर गई है।

नहरों में 12 जनवरी के बाद सिंचाई की जगह पेयजल पानी देने देने की सिंचाई विभाग बात कर रहा है। ऐसे में अनुपगढ़ शाखा के किसान व व्यापारी बर्बाद हो जाएगी। कच्ची आड़तिया व्यापार संघ के व्यापारी 12 जनवरी को मंडी बंद रखकर किसानों का समर्थन देंगे। मंडी में 12 जनवरी को नीलामी कार्य बंद रहेगा।