छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू फायरिंग जारी

छत्तीसगढ़, नक्सली प्रभावित बस्तर अंचल में मंगलवार को सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर नक्सलियों और एक गश्ती दल के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन अभी भी चल रहा था, क्योंकि नक्सली पहाड़ियों के ऊपर की ओर छिपे हुए हैं। पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मुठभेड़ बस्तर अंचल के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर होने की जानकारी सामाने आई है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। बताया जा रहा है कि जिले में रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।