












खाजूवाला, खाजूवाला-रावला रोड़ पर गुरुद्वारा तिराहे के पास शनिवार शांय को एक ट्रक व पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बीकानेर पीबीएम रेफर किया है।

मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला-रावला रोड़ पर गुरुद्वारा तिराहे पर एक ट्रक व पिकअप की आमने-सामने की टक्कर शनिवार देर शांय हो गई। जिसमें पिता-पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पिकअप में गाय डाली हुई थी। जो भिडंत के बाद पिकअप के आगे आकर गिर गई। जिसमें गाय की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुुसार दंतौर निवासी भागीरथ डेलू, कानाराम व मुकेश रावला के पास से गाय लेकर दंतौर जा रहे थे। तभी खाजूवाला पहुंचते ही एक ट्रक के साथ भिडंत हो गई। जिसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। वहीं दुर्घटना में गाय की मौत हो गई।

 
 