












खाजूवाला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खाजूवाला नगर की छात्राओं की बैठक मंगलवार को गायत्री मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में जिला संयोजक राधे धायल उपस्थित रहे।
छात्राओं की बैठक में महानगर संगठन मंत्री ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी किस प्रकार से निर्वहन करता है और इन तमाम कार्यों में छात्राओं की क्या भूमिका रहती है। इन विषयों पर छात्रों से चर्चा की छात्राओं को नगर के आगे की योजनाओं के बारे में बताया। नगर मंत्री पुनीत शर्मा ने बताया कि आगामी कार्यक्रम के अंदर कला क्षेत्र में एसएफएस क्षेत्र में नगर में कार्यक्रम करने हैं। नगर सह मंत्री यश सारस्वत व अमन भांभू उपस्थित रहे। इस बैठक में गायत्री पालीवाल, सुमन, प्रियंका सोनी, राजवीर वर्मा, ममता, प्रिया, तनु, स्नेहा, पूजा राजपूत, किरण, पूजा, पूजा बोहरा, विमला, हुरमा आदि छात्राओं को दायित्व सौंपे गए।

 
 