rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को देशनोक में 209 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 121 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी।

नगर पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों में शिव पार्क में ओपन जिम, पोस्ट ऑफिस के पास आधुनिक शौचालय, तापड़िया स्कूल में शौचालय निर्माण, वार्ड नम्बर 14 में बड़ा गुवाड़ सीसी सड़क का लोकार्पण किया।

इसी प्रकार से ऊर्जा मंत्री ने वार्ड नम्बर 9 एवं 18, 19 में सीवर लाइन व सीसी सड़क निर्माण, वार्ड नम्बर 11 व 12 के बीच में सीसी सड़क, वार्ड नम्बर 5 व 16 में सीसी सड़क और कियोस्क निर्माण सहित विभिन्न स्थानों पर बनाई गई कुल 13 सीवर लाईनों का लोकापर्ण किया।

इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका में 30 परिवारों को पुश्तैनी आवासीय पट्टों का वितरण किया।

ऊर्जा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय को आंवटित भूमि में से 33 केवी विद्युत लाइन, जो देशनोक से रासीसर जा रही है, उसे महाविद्यालय से शिफ्ट करने के निर्देश डिस्काॅम के अधिशाषी अभियन्ता को दिए। उन्होंने बताया कि लाईन शिफ्टिंग का खर्च नगर पालिका देशनोक द्वारा करने की सहमति दी है।

शिव पार्क में जिम का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने उपकरणों का अवलोकन किया और स्वयं इन पर अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क को नगर पालिका द्वारा मॉडल पार्क के रूप में विकसित किया जाए तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाएं।

इस अवसर पर देशनोक नगरपालिका के अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा ओमप्रकाश जाजड़ा, श्री करणी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन मोहनदान, श्री करणी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज  सिंह  बारठ, करणी मंदिर के ट्रस्टी छेलूदान, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका प्रियंका चारण, जगदीश शर्मा ,पार्षद सहस्त्र किरण दान, पार्षद हस्ती राम, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता बी आर के निरंजन, तहसीलदार बीकानेर बिहारी लाल आदि साथ में रहे।