











खाजूवाला, आबकारी पुलिस खाजूवाला के द्वारा करणीसर के पास टायर पंचर की दुकान में दबिश देकर 11 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की। आबकारी पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
प्राधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 682 आरडी से आगे करणीसर के पास टायर पंचर की दुकान में दबिश देकर 11 पेटी अवैध शराब जप्त की। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। आबकारी पुलिस टीम ने आरोपी नरेन्द्र सिंह पुत्र मोती सिंह राजपूत करणीसर भाटियान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इस कार्रवाई ने प्राधिकारी बनवारी लाल सैनी, सिपाही रामावतार, मूलाराम, महेन्द्र सिंह, शिशुपाल सिंह मौजूद रहे।

