rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में अवैध खनन रोकने एवं अवैध खनन की शिकायत करने वाले परिवादी को पुलिस द्वारा धारा 151 में गिरफ्तार कर प्रताडि़त करने की शिकायत दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक खाजूवाला व उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देकर की है।ग्रामीण सतपाल, धन्नाराम, उदाराम, सत्यनारायण सहित दर्जनों ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि खाजूवाला के चक 1 पीएचएम के मुरबा नम्बर 177/30 एवं चक 1 पीएचएम के मुरबा नम्बर 177/31 में जिप्सम का अवैध खनन पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा है। इसकी वजह से चक वासियों को भारी परेशान उठानी पड़ रही है। अवैध खनन करने वालों ने आमजन के रास्तों को खराब कर दिया है। कोई रास्ता यात्री सुविधा मुक्त नहीं रहा है।

अवैध खनन वाले आमजनों से बदसलुकी भी करते है। इनकों मुरबा मालिकों ने सह दे रखी है। चक निवासी शिवरतन गोदारा ने इस सम्बन्ध में पुलिस सहायता नम्बर 100 पर शिकायत तो पुलिस वहां देरी पहुंची और पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता से गाली-गलोच की एवं मारपीट की। जिसपर बीच बचाव करने पर उसके चाचा के लड़के राकेश गोदारा को भी गाड़ी में डालकर थाने ले आए और 151 में गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से समस्त चक वासियों में पुलिस एवं अवैध खनन करने वालों से समस्त चक वासियों में पुलिस एवं अवैध खनन करने वालों से भय व्याप्त हो गया है। समस्त चक वासी चक 1 पीएचएम ए व बी में पिछले कई दिनों से लगातार हो रहे अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करने व पुलिस के भय से भय मुक्त करवाने की मांग की।

इस मौके पर सतपाल, चोखाराम, धन्नाराम, तरसेमसिंह, अशोक, नवलाराम, हरिकिशन, हीराराम, श्रवण कुमार, बलराज, खेताराम, ओमप्रकाश, उदाराम, सत्यनारायण, महावीर, सोनू, इन्द्रमोहन, अभिषेक, श्याम, मखन कुमार व शंकरलाल सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया।