











खाजूवाला, गुरुद्वारा सिंह सभा खाजूवाला में सिक्ख समाज की ओर से एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल का विदाई प्रोग्राम रक्खकर सम्मान किया गया। जिसमें प्रधान बलदेव सिंह बराड़ व समाज के अन्य लोगों द्वारा सिरोपा पहनाकर श्री साहिब (किरपान) भेट कर समान किया गया। युवा वर्ग की ओर से दरबार साहिब प्रतिमा भेेंट कर सम्मानित किया।

जहा पर पुष्पेंद्र सिंह, साबर सिंह,जगसीर सिंह,राज सिंह,भोला सिंह,वेदप्रकाश कामरा, बलविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, परमजीत सिंह, मंजीत पाल सिंह, नवीन कामरा, जोगिंदर सिंह, धर्म सिंह, हरपाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, डाक्टर चंदी, गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, सुखविंदर थिंद, बो़ड सिंह, बलकरन सिंह बुटर, जगविंदर सिंह, डॉ मान, मंगल सिंह, बलविंदर सिंह मरोक आदि लोगो ने माला पहनाकर सम्मानित किया।

 
 