बिजली, पानी व पशुचारा की किल्लत से खाजूवाला विधानसभा में जनता परेशान, सरकार सो रही कुंभकर्णी नींद-डॉ विश्वनाथ मेघवाल

खाजूवाला, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्व्नाथ मेघवाल ने बुधवार को खाजूवाला विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. मेघवाल ने पेयजल डिग्गियों का निरीक्षण किया। साथ ही कई किसानों से मिले। इस मौके पर डॉ. मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में आमजन, किसान बहुत परेशान है। आबादी क्षेत्र में पेयजल किल्लत है लोग बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं, विधानसभा के सेंकडो गांव पानी की किल्लत से झूझ रहे है। बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान है। इसका भी कोई स्थाई समाधान नही है।

डॉ मेघवाल ने बताया कि सरकार द्वारा क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त पानी नहीं दिया। जिसके कारण इस बार किसान गेहूँ की फसल का बिजान ही नहीं कर पाए। जिसके कारण तुड़ी की भारी किल्लत है। पशुपालक व किसान पशु चारे के अभाव से परेशान है और सरकार को हर पंचायत लेवल पर पशु चारा केंद्र खोलने चाहिए। जिससे यहां का पशुपालक अत्यधिक महंगा चारा लेने से राहत मिले। उन्होंने कहा कि खाजूवाला विधानसभा की जनता हर तरह से त्रस्त है। इस को लेकर पूर्व विधायक डॉ मेघवाल ने कलेक्टर बीकानेर को अवगत करवा कर कहा कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कर आम जन को राहत पहुंचाएं। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, राकेश सहोत्रा, प्रशान्त बिश्नोई, अमित ज्याणी, रवीश किलानिया आदि उपस्थित रहे।