rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय होते हुए दिखाई दे रहे है। पिछले दिनों हुए रॉयलटी के ठेके के बाद इन जिप्सम माफियाओं पर कुछ हद तक नकेल कसी गई थी। लेकिन अब फिर से ये जिप्सम माफिया रात के अन्धेरे में जिप्सम की चोरी करते हुए देखे जा रहे है। ये माफिया सरकारी भूमि में से जिप्सम की चोरी कर रहे है।

बीती रात व कुछ दिनों पूर्व खाजूवाला के वन-विभाग की भूमि व सरकारी अराजीराज भूमि में से जिप्सम की चोरी कर रहे है। खाजूवाला के चक 6 एसजेएम के 39/55 में जिप्सम की चोरी कर रहे है। वहीं यहां वन-विभाग की भूमि भी है। जिसमें से रास्ता बनाकर ये सरकारी भूमि में से जिप्सम चोरी कर रहे है। गौरतलब है कि चक 6 एसजेएम व कुण्डल आदि स्थानों पर वन-विभाग की भूमि में जिप्सम खनिज है। जिसपर इन जिप्सम माफियाओं की नजर है। जिसमें रात के अन्धेरे में ये जिप्सम माफिया चोरी छुपके जिप्सम को खोदकर खनन कर रहे है। इस स्थान पर जिप्सम माफियाओं द्वारा कई बार जिप्सम निकालने का प्रयास पूर्व में भी किया गया है। वहीं इन दिनों फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय हो गए है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर, वन-विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को की गई है। जिसके बाद उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला श्योराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका देखकर खनिज विभाग, वन-विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

वर्जन
खाजूवाला के चक 6 एसजेएम से जिप्सम की चोरी करने की शिकायत जिला कलेक्टर द्वारा प्राप्त हुई। जिसके बाद मौके पर जाकर देखा गया। वहां जिप्सम खनन के लिए कोई मशीन या कोई व्यक्ति नहीं मिला। वहीं यहां खनन किए हुए खड्डे मिले। जिसपर राजस्व तहसीलदार, वन-विभाग के अधिकारियों व खनिज विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए है।
श्योराम
उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला