खाजूवाला, जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध ले लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को खाजूवाला में टीम पहुंची। टीम ने खाजूवाला प्रशासन के साथ अलग-अलग दुकानों पर जाकर मिठाईयां, किरयाना का सामान तथा अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की। टीम का नेतृत्व राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह ने किया।

राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत टीम खाजूवाला पहुंची। वही स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर खाजूवाला में 7 दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें से 4 मिठाई, 1 पनीर, 1 घी, 1 दुग्ध का सेम्पल लिया गया। वहीं 45 किलो दूषित मिठाइयों को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। टीम में उपस्थित विधिक माप अधिकारी गोकुल चंद मीणा ने 5 दुकानों की जांच की। जिसमें 5 चालान बनाकर केस दर्ज किया गया। इस मौके पर मिष्ठान भंडार, किराना स्टोर, डेयरी आदि में सैंपल चैक किए गए। वही खाद्य सामग्री के सैंपल भी लिए गए हैं। जिन्हें लैब में टेस्ट करवाया जाएगा। इस मौके पर जिला समन्वयक बीकानेर महेंद्र जयसवाल, फूड इंस्पेक्टर महमूद अली, विधिक माप अधिकारी गोकुल चंद मीणा तथा पुलिस जाब्ता साथ रहा।

टीम द्वारा खाजूवाला में कार्यवाही करने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद बहुत से दुकानदारों ने दिन में ही अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए। वही दंतोर मंडी में भी दुकानदारों ने बुधवार को 5 बजे ही अपनी दुकानें बंद कर दी।