rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में 27 वर्षीय विवाहिता की गुमसुदगी दर्ज कराई गई है।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि लक्ष्मण सिंह पुत्र काकुसिंह जाति बावरी उम्र 28 वर्ष निवासी 17 केवाईडी खाजूवाला ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि मैं 17 केवाईडी वार्ड नम्बर 6 में रहता हूँ। मेरी पत्नी रजनी देवी उम्र 27 साल व पुत्र जसप्रीत सिंह उम्र 7 वर्ष तथा पुत्री सुमन 6 वर्ष मेरे साथ ही रहते है। मैं खिची ईंट उद्योग 17 केवाईडी प्रात: 3 बजे ईंट भराई कार्य मजदूरी पर चला गया पीछे घर पर पत्नी रजनी व पुत्र तथा पुत्री थे। दोपहर को 1:30 जब घर वापस आया तो देखा कि घर में पत्नी रजनी देवी व मेरे पुत्र व पुत्री नहीं थे तथा घर में उन सभी के कपड़े तथा नगदी 10 हजार रुपए भी गायब थे। मैंने तीनों की तलाश आस-पड़ौस में की वह नहीं मिले। वहीं ससुराल 1 बीडी में ताऊ ससुर को फोन करके पूछता परन्तु वे वहां भी नहीं मिले। जिसके बाद खाजूवाला पुलिस में गुमसुदगी दर्ज करवाई है।