











खाजूवाला, उपखण्ड अधिकारी अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल का ड्रॉ उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में निकाला गया। जिसमें खाजूवाला ब्लॉक के 165 टीमें भाग लेगी। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा भी मौजूद रहे।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक लालूराम बिस्सू, रविन्द्र बिश्नोई व सुभाष ने बताया कि शुक्रवार ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल का ड्रॉ उपखण्ड अधिकारी श्योराम की मौजूदगी में निकाला गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 12 सितम्बर को खेल स्टूडियम खाजूवाला में होगा। जिसमें खाजूवाला ब्लॉक के 165 टीमें भाग लेगी। जिसमें 31 ग्राम पंचायतों के विद्यार्थी खेलेंगे।

 
 