











खाजूवाला में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रारंभ

खाजूवाला, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने सोमवार को खाजूवाला में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खेल स्टेडियम स्थित मैदान में किया। मंच का संचालन काशी सारस्वत, अनोप खीचड़ ने किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। वहीं छात्र जुल्फीकार ने गीत गाकर सबका मन मोहा।
खाजूवाला के खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में यह आयोजन महत्वपूर्ण साबित होगा। इन खेलों की बदौलत प्रदेश में आपसी सद्भाव और अधिक प्रगाढ़ हुआ है तथा गांव-गांव में खेलों का वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि देश भर में पहली बार ऐसी प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें लगभग 30 लाख लोगों ने भागीदारी निभाई। अब ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी दूरसंचार और कंप्यूटर क्रांति के जनक थे। इन खेलों को उनकी स्मृति में आयोजित करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया और यह योजना पूरे देश के लिए नजीर है। इससे आमजन को बिना खर्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि खाजूवाला के खेल मैदान को स्तरीय मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। अगले बजट में इस खेल मैदान के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं खेल स्टेडियम के लिए 10 बीघा भूमि आवंटि करने के लिए उपखण्ड अधिकारी को कहा।
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि खाजूवाला ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में 1 हजार 900 खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां कुल 165 टीमें बनाई गई हैं।

इससे पहले मंत्री मेघवाल ने दीप प्रज्वलन कर ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों की शुरुआत की। उन्होंने खेल ध्वज का आरोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में विद्यार्थियों ने सधे हुए कदमों के साथ भागीदारी निभाई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने पंचायत समिति द्वारा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। आपदा प्रबंधन मंत्री ने खो-खो और कबड्डी के मुकाबलों की शुरुआत करवाई तथा खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। वहीं टोस करवाकर मैच प्रारम्भ करवाया।
इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान ममता बिरड़ा, उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अंजुम कायल, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष खलील खां, सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत, प्रधानाचार्या सरोज बिश्नोई, मंजूला चौधरी, सहायक विकास अधिकारी जयप्रकाश, अशोक तंवर, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, पं.समिति सदस्य दलीप जलन्धरा, 7 पीएचएम सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, चेतराम भाम्भू, किशन मेघवाल, कालूराम भाटी, भागीरथ बाजीगर, राजाराम कस्वां सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 
 