rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला का एक शिष्ठ मण्डल ऊर्जा व जलदाय विभाग मंत्री बी.डी. कल्ला से जयपुर में मिला। जिसमें ग्राम पंचायत 20 बीडी मुख्यालय पर शुद्ध पेयजल हेतु बड़ी टँकी स्वीकृत करने की मांग की गई।
देहात कांग्रेस कमेटी बीकानेर के जिला उपाध्यक्ष चेतराम भाम्भू द्वारा ऊर्जा व जलदाय विभाग के कैबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला से मिलकर खाजूवाला विधानसभा की ग्राम पंचायत 20 बीडी के मुख्यालय पर शुद्ध पेयजल हेतु बड़ी टंकी स्वीकृत करवाने की मांग रखी। भाम्भू ने बताया कि पंचायत मुख्यालय की 2500 की जनसँख्या है और एक बड़ी आबादी गांव में निवास करती है। पंचायत मुख्यालय पर रहने वाले ग्रामीणों के घरों तक वाटरवर्क्स की डिग्गियों से पानी घरों तक पहुंचता है। पानी का दवाब नहीं होने के कारण घरों की छतो पर बनी टंकियां नही भर पाती है। जिससे ग्रामीणों को बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है व शुद्ध पेयजल भी प्राप्त नही हो पाता है। मंत्री कल्ला से निवेदन किया गया कि इस भयंकर समस्या को प्राथमिकता से हल करते हुए गांव मुख्यालय पर एक बड़ी टँकी की स्वीकृति दी जाए। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आसानी से प्राप्त हो सके व लम्बे समय से चल रही इस समस्या से ग्रामीणों से निजात मिल सके। मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि वर्तमान सरकार किसान, मजदूर की हितैषी सरकार है जो निरन्तर ग्रमीणों की मूलभूत समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए प्रयासरत है। इस समस्या को प्रमुखता से तुरन्त प्रभाव से हल किया जाएगा। जिससे भविष्य में ग्रामीणों को परेशानी ना हो।