कौशल विकास स्वरोजगार के लिए वरदान-मांगीलाल मेघवाल

खाजूवाला, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार से वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान बीकानेर द्वारा कम्प्यूकॉम कंप्यूटर शिक्षण संस्थान पर जन शिक्षण संस्थान बीकानेर के तत्वाधान में बेरोजगारों को सरकार की योजना के अंतर्गत पांच माह का असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स का प्रारंभ खाजूवाला वाइस चेयरमैन कविता राजपुरोहित व 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को कोर्स की निःशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तकों का वितरण किया गया। यह कोर्स 15 से 40 वर्ष की आयु सीमा लोगों के लिए होगा, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व बीपीएल कार्ड धारी के लिए यह निःशुल्क होगा।

सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्र मे रोजगार एक बड़ी चुनौती है, भारत सरकार के द्वारा कौशल विकास के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो सके, बड़ी संख्या में युवा लाभ ले रहे है, कौशल विकास स्वरोजगार के लिए वरदान साबित हो रहा है।
वाइस चेयरमैन कविता राजपुरोहित ने कहा की वर्तमान युग कंप्यूटर का है, प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर का महत्व है आने वाले समय में कंप्यूटर का क्षेत्र सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला क्षेत्र है। निश्चित ही युवा इससे लाभान्वित होंगे।

सेंटर निदेशक जगविन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में भी जन शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में कोर्स करवाए गए हैं। इनके लाभार्थी कंप्यूटर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। इस कोर्स में 20 युवक-युवतियों का चयन हुआ है। कोर्स के उपरान्त प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर शिशपाल राजपुरोहित, ओम नाई व राकेश कस्वां आदि उपस्थित रहे।