












खाजूवाला, खाजूवाला के 1 पीएचएम में स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में श्रीराम कथा का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। कथा सात दिन चलेगी। मंगलवार को कथा के प्रथम दिन कलश पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई।
मनीष पुगलिया ने बताया कि कलश यात्रा शिव मंदिर 5 केवाईडी से शुरु होकर कथा स्थल गौशाला पहुँची। कथा वाचक पण्डित भीखाराम गौसेवक राजस्थान के श्रीमुख से कथा वाचन किया गया। गौशाला अध्यक्ष रमेश बंसल, सचिव मुकेश भादू ने बताया कि कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने ने भाग लिया। कथा का आयोजन गौशाला कमेटी व गौ भक्तों के द्वारा आयोजन करवाया जा रहा है। कथा सुनने के लिए बसों की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

