rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, बीएसएफ व पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बीएसएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात खाजूवाला सीमावर्ती क्षेत्र के सिसाड़ा में नाकाबंदी कर कई वाहन की सघन चेकिंग की।
खाजूवाला के सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने सिसाड़ा के पास बीती रात नाकाबंदी कर आने व जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की। वही यहां से गुजर रही एक निजी बस में सवारियों की पहचान की गई। साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि क्षेत्र में कोई भी अवांछनीय गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत बीएसएफ को संपर्क करें। वही क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति घूमता पाए जाने पर सूचना देने की बात कही। बता दें कि बीएसएफ इन दिनों अलर्ट मोड पर है, क्षेत्र में बीते कुछ समय से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन द्वारा हेरोइन भेजने तथा बाहरी लोगों के आने जाने की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ व पुलिस द्वारा संयुक्त नाकाबंदी लगाई जाती है। वही जनवरी में बीएसएफ द्वारा ऑपरेशन सर्द हवा भी चलाया जाएगा। जो कि 21 से 28 जनवरी तक सीमा पर चलेगा चलेगा। इस मौके पर कंपनी कमांडर बीएसएफ खाजूवाला पुलिस की टीम व इंस्पेक्टर जी ब्रांच के साथ जवान मौजूद रहे।