खाजूवाला, चक 9 केएलडी में जिप्सम लीज के नाम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार 3 एसजेएम निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र वासुदेव शर्मा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मगाराम व उसका पुत्र शिवाराम निवासी चक 9 केएलडी ने जिप्सम लीज के लिए 50 हजार रुपये ले लिये। लेकिन लीज की लिखा पढ़ी नहीं की तथा रुपए भी वापस नहीं दिए। रुपए वापस मांगने पर गाली गलौज की गई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।