rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर, सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव गोपालसर के एक घर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात होने की सूचना मिली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपालसर निवासी सत्तूराम बुड़िया के घर पर सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार का मुखिया अपने
अपने बेटे के साथ खेत में रहते है। जबकि गांव में घर पर महिलाएं ही थी। सभी रात को सो गए और सुबह 4.30 बजे उठ कर देखा तो घर के दरवाजे खुले मिले।तोलाराम बुड़िया ने बताया कि सुबह मां उठी तो देखा कि दरवाजे खुले पड़े है और कमरों के ताले टूटे हुए है। संभाला तो कमरों में से संदूक आदि गायब थी। देखने पर संदूक घर के बाहर पड़ी मिली। इन संदूको में रखे हुए घर की पांच महिलाओं के आभूषण के साथ नकदी रुपये गायब थे। एक अनुमान के मुताबिक 25 से 30 लाखों की चोरी होना बताया गया है। चूंकि अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। चोरी का पता चलने के बाद सेरूणा पुलिस को सूचना दी गई । सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार, सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका मय खोजी कुत्तों के साथ मौके पर पहुंचे है और तलाश शुरू की है।